kaash fir ek baar....

I don't know why, but whenever i try to write something,
it end up being a blue thought,
again here is a poem (may be)
with some blue thoughts,
read on...




AnSh :)




काश फिर एक बार
तुम मेरे साथ हो,
तेरे हाथों में मेरा हाथ हो,
तेरी बातों में मेरी बात हो,
हम यूँ ही चलते रहे,
और फिर चलते चलते खो जाए,


काश फिर एक बार,
मेरी साँसों में तेरी सांसें हो,
और खामोश तन्हाई भी पास हो,
तुम बस कहती रहो,
और मैं तुम्हे ख़ामोशी से देखता रहूँ,


काश फिर एक बार,
तुम एकदम से खामोश हो जाओ,
फिर मेरे काँधे पर सर रख के सो जाओ,
और मैं जागता रहूँ तुम्हे देखते हुए,
तुम्हारे प्यार को महसूस करते हुए,


काश फिर एक बार,
तुम रूठो तो मैं मनाऊँ कुछ गुनगुना के,
तुम मुस्कुराओ और फिर गले से लग जाओ,
फिर देखो तुम मेरी आँखों में,
एक अनकहा वादा लो मुझसे,
ना कभी जुदा होने का,


काश फिर एक बार  ,
तुम मेरे साथ हो ,
तेरे हाथों में मेरा हाथ हो,
मगर ऐसा तब हो
जब तुम यहाँ हो...
जब तुम यहाँ हो...
काश तुम यहाँ हो.....

काश ये काश ना होता,
तो आज मैं यूँ तन्हा ना होता....





AnSh.....

Comments

  1. hey anjy..........too gud yaar........i like it :)

    ReplyDelete
  2. acchi poem hai anjit..as always :)

    n don't worry about writing sad things..this will help :)

    ReplyDelete
  3. काश ये काश ना होता,
    तो आज मैं यूँ तनहा ना होता,

    Very Touchy :)

    ReplyDelete
  4. even i am the same i can write only blue poems

    ReplyDelete
  5. @hricha

    thanks di :)

    @shzaine

    may be the situations forces to write laments
    but its a good way to lighten the heart :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तेरे जाने का हुआ मुझ पर ऐसा असर,

Are We Connected: Diary pages #4: Harshita Shrivastava

Book Review: A Maverick Heart: Between Love And Life (Ravindra Shukla)